राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर, केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की किडनी खराब होने के बाद वैसे तो चिकित्सकों की टीम लगातार कोशिश कर ही रही है, लेकिन जोधपुर जिले के एकलखोरी गांव के एक युवक ने बिना शर्त अपनी किडनी सुषमा स्वराज को देने के लिए पेशकश की है। सोशल मीडिया के जरिए सुषमा स्वराज को भेजे गए संदेश में इस युवक ने बिना शर्त किडनी देने की बात कही है। केन्द्रीय मंत्री पिछले कुछ दिनों से किडनी की बीमारी से परेशान हैं और लगातार अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा है।
इसी बीच जोधपुर जिले के एकल खोरी गांव के रहने वाले युवा किसान विषेक विश्नोई ने फेसबुक के जरिए सुषमा स्वराज को संदेश भेजा है कि वे अपनी किडनी बिना किसी शर्त के सुषमा स्वराज को देने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि विषेक विश्नोई और उसका पूरा परिवार खेती के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी सेवाएं देता रहा है और कई संस्थाओं द्वारा विषेक और उसके परिवार को नवाजा भी गया है।
गौरतलब है कि बुधवार को सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर अपनी बीमारी के बारे में जानकारी शेयर की थी। दरअसल, सुषमा स्वराज की सेहत को लेकर पिछले कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे थे। ऐसे में खुद सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर अपनी सेहत से जुड़ा अपडेट दिया था। सुषमा स्वराज ने लिखा था कि किडनी खराब होने की वजह से एम्स में भर्ती हूं, इस समय डायलिसिस पर हूं। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए कुछ टेस्ट चल रहे है। भगवान कृष्ण मेरी रक्षा करेंगे। उन्हें तबीयत खराब होने के बाद सात नवंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था।
एक टिप्पणी भेजें