मध्य प्रदेश बिश्नोई समाचार अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन अब हर बिश्नोई युवा को भाता जा रहा है क्योंकि उसका प्रमुख उद्देश्य अलग थलग पड़े बिश्नोई युवाओ को आपस में जोड़ना है युथ पॉवर को एक करके आगे बढ़ना है जिसमे भाई गौरव बिश्नोई अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहे पहले यूपी और अब मध्य प्रदेश में बिश्नोई युवा संगठन को वहा से मिले समर्थन से खड़ा करने जा रहे है। भाई गौरव बिशनोई चाहते है बिश्नोई भाई एक होकर आगे बढ़ेंगे तो समाज आगे बढेगा। वे एकता को सबसे बड़ी ताकत समझते है इसीलिए वो समाज के बड़े छोटे सभी लोगो के साथ मिलते रहते है। उनका मानना है कि समाज को संगठित होकर एक होने से हर बिशनोई को अपनेपन का अहसास होगा। इससे बड़ी समाज के लिए कोई ख़ुशी की बात नही होगी।
एक टिप्पणी भेजें