राजस्थान बिश्नोई समाचार अजमेर रामनिवास हांणियां पुष्कर विश्व में रंग रंगीले मेलो के विख्यात और पवित्र तीर्थ सरोवर पुष्कर मेल परिसर में शनिवार को पर्यावरण प्रेमी बिश्नोई समाज की और से स्वच्छता और जागरूकता अभियान चलाया गया।
अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा जोधपुर के जिला सचिव रामनिवास हांणियाँ ने बताया की पुष्कर मेले को पॉलीथिन और अन्य कचरे से मुक्त रखने और पर्यावरण संरक्षण का संदेस देने हेतु पर्यावरणविद् खमुराम खीचड़ के नेतृत्व में बिश्नोई संत आचार्य गोरधन राम शास्त्री व् कई संत महात्माओ के सानिध्य में पुष्कर नगर पालिका के चेयरमेंन कमल पाठक ने झंडी दिखाकर जम्भेश्वर मंदिर से जागरूकता रैली को रवाना कर ब्रह्माजी मंदिर से होते हुए तीर्थ घाटो तक पर्यावरण टीम के साथ साथ श्रमदान भी किया।नगर पालिका चैयरमेन कमल पाठक ने पर्यावरणीय टीम का स्वागत करते हुए बिश्नोई समाज का आभार भी व्यक्त किया।पर्यावरण सेवको ने अपने गले में पर्यावरण संरक्षण सम्बंधित स्लोगन लिखी तख्तिया डालकर मेला परिसर में बिखरी हुई पॉलीथिन की थैलियों व् अन्य कचरों को हटाते हुये पॉलीथिन से होने वाले नुकशान व् खतरे सम्बन्घित नारे भी लगाये ।
इस अवसर पर दयाराम खीचड़, ओमप्रकाश भोजासर, हरीश भाम्भू, भजनाराम धिराणी, मेकाराम सोउ, ओमप्रकाश बांगड़वा, विकाश मांझू, श्रवण कुड़छी, जयकिशन, अर्जुन राम खिलेरी, भगवानाराम पंवार, मनीष सारण, केशुराम मातोड़ा, हरिराम, गुमनाराम, लादूराम, भागीरथ राम, सुनील, अनूप, विष्णु हरियाणा, रवि, राहुल, सुनील, रमेश, भंवरी, संगीता, मोना, अंकित, नीतू, गुड़ी सहित अनेको महिला पुरुषो ने भाग लिया।
एक टिप्पणी भेजें