राजस्थान बिश्नोई समाचार विष्णु चोहान भीलवाड़ा मांडल तहसील के समेलिया गाँव मे बिश्नोई समाज पुराना समेलिया एवं बिश्नोई टाईगर फोर्स समेलिया के संयुक्त तत्वाधान मे स्वामी भगवान प्रकाश जी महाराज के सानिध्य मे विराट जाम्भाणी हरिकथा का आयोजन दिनांक 3 नवम्बर से 9 नवम्बर 2016 तक समय रात्रि 7:15 से 10 बजे तक जिसमे कथावाचक परम पूज्य निर्मल ह्रदयी स्वामी भगवान प्रकाश जी महाराज के शिष्य स्वामी विध्यानन्द जी महाराज होंगे । रात्रि जागरण दिनांक 9 नवम्बर 2016 को रात्रि 8:15 से होगा एवं हवन व पहल दिनांक 10 नवम्बर को प्रातः होगा जिसमे समस्त बिश्नोई समाज के स्थानीय निवासी एवं अन्य राज्यो से बिश्नोई जन पहुचेगे।
एक टिप्पणी भेजें