जीवन में 29 नियमों का बङा महत्व - माधवाचार्य

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर गणपत गोदारा धोरीमन्ना निकटवर्ती गांव अजाणियों की ढाणी संत स्वामी हरिदास आश्रम कुटींया में छः दिवसीय हरिकथा के चोथे दिन कथावाचक माधवाचार्य जी ने कथा के दौरान जम्भेश्वर भगवान के बताये नियमों पर चलने का आहान किया।
व अपने जीवन को सफल बनाने के लिऐ संत संग रूपी नोका में बैठ कर हि पार उतारा जा सकता है।

जागरण कल रात्रि को 

हरिकथा के पांच वे दिवस के रविवार रात्रि को बीकानेर के सोमराज एण्ड पार्टी  द्वारा भजनो कि प्रस्तूतिया दी जायेगी। एव सोमवार को सुबह आठ बजे से संत स्वामी हरिदास के सानिध्य में भव्य यज्ञ होगा।

Post a Comment

और नया पुराने