कस्बा फलावदा के अश्वनी बिश्नोई ने बैक मे जमा करायी 2 लाख की 100-100 के नोटों की गड्डियां

बिश्नोई समाचार मेरठ जनपद की तहसील मवाना के कस्बा फलावदा में भी देशभर के साथ नोटबंदी के बाद 1000 और 500 के पुराने नोटों के प्रचलन को रोक को लेकर हालात दिन पर दिन बेकाबू होते जा रहे हैं तथा लड़-भिड़कर पुराने नोटों से पीछा छुड़ा रहे हैं। वहीं ऐसे में किसी नेकदिल इंसान का आगे आकर 100-100 तथा छोटो नोटों की बड़ी रकम बैक में देना वाकई स्वागत योग्य कदम है। यह सराहनीय कार्य कसबें के किराना व्यापारी अश्वनी विश्नोई ने किया है। गत शनिवार को अश्वनी विश्नोई 100-100 के नोटों की दो लाख रुपये की रकम लेकर सिंडिकेट बैंक में जमा करने पहुंचे और रकम उन्होंने शाखा प्रबंधक श्री बुद्ध प्रिय गौतम को सौंपी। अश्वनी विश्नोई के इस सराहनीय कदम पर बैंक परिसर में मौजूद तमाम उपभोक्ताओं और बैंक अधिकारियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया तो लाईन में लगे बुजुर्गो ने उन्हें आशीष दिया तथा संकटमोचक की संज्ञा भी दे डाली। बैंक शाखा प्रबंधक बुद्ध प्रिय गौतम के अनुसार बैंक में कैश कम था, लेकिन व्यापारी अश्वनी के द्वारा सौ-सौ के दो लाख रूपये जमा कर समस्या को दूर किया गया जिसकी प्रसंशा की जानी चाहिए।

Post a Comment

और नया पुराने