पूजा विश्नोई ने गोला तवा वह हेमर थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त किया

मध्यप्रदेश बिश्नोई समाचार सचिन राव दमोह जिला होमगार्ड मैदान पर चल रहीं विद्या भारती मध्यक्षेत्र की तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का सोमवार को केशवनगर स्कूल प्रांगण में पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। इस मौके पर अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों को ट्राफी शील्ड मेडल से पुरस्कृत किया गया। किशोर वर्ग बहनों में मध्यभारत की पूजा विश्नोई ने गोला, तवा और हेमर थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाकौशल प्रांत जबलपुर के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि हम जीवन में हर काम आगे बढ़ने के लिए करते हैं। खेल भी हम जीतने और आगे बढ़ने के लिए खेलते हैं जो हार जाता है या पीछे रहता है उसे जीतने वाले से सीखना चाहिए। श्री गुप्ता ने आगे कहा कि जीतना और सीखना जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। हार कर भी जीता जा सकता है बशर्ते हम निराश न हों और हार का कारण खोजे फिर सीखकर उस कमी को दूर करें जीत सुनिश्चित है। 

Post a Comment

और नया पुराने