सैनिकों से हमारी सरहदें सुरक्षित है सुनिल बिश्नोई

राजस्थान बिश्नोई समाचार श्याम भादू बूंदी सेना में रहकर देश की सेवा करने वाले भूतपूर्व सैनिकों के साथ शनिवार को कलक्टे्रट परिसर स्थित गांधी उद्यान में जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने दीपोत्सव मनाया। इस अवसर पर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भूतपूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 
जिला कलक्टर ने कहा कि दीपावली का यह त्यौहार वीर सैनिकों के नाम है। हमें हमारी भारतीय सेना पर गर्व है। देश की सीमाओं पर हर तरह के मौसम में सैनिक सीमा की सुरक्षा का जिम्मा संभालते हैं, जिससे हम सुरक्षित रहते हैं। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने कहा कि सैनिकों से हमारी सरहदें सुरक्षित है। देश की सुरक्षा के लिए सेना हमेशा तैयार रहती है। 

Post a Comment

और नया पुराने