अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा की नवगठित जोधपुर जिला कार्यकारणी का लोहावट में हुआ भव्य स्वागत

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर लोहावट अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा कार्यकरणी द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा की जिला कार्यकारिणी में लोहावट का नेतृत्व करने वाले पांच पदाधिकारियों सहित नवगठित कार्यकारणी का लोहावट तहसील में भव्य स्वागत किया गया। अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा लोहावट के कोषाध्यक्ष अशोक सायबाणी ने बताया कि जोधपुर जिला उपाध्यक्ष भागीरथ खीचङ,उपाध्यक्ष सत्यनारायण सोडा,उपाध्यक्ष सरवन पालड़िया, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ढाका, सचिव रामनिवास हाणिया,सचिव ओमप्रकाश गोदारा, सचिव कैलाश जी ओमप्रकाश बागङवा,जिला सचिव राजेश ईश्वाल पिलवा, प्रचार मंत्री बंशीलाल लोल तथा आऊ के तहसील अध्यक्ष रामकृष्ण मेहला का साफा बधाकर एंव माला द्वारा सम्मान किया गया। बिश्नोई समाचार नेटवर्क को जोधपुर जिला   अध्यक्ष राकेश माचरा ने बताया कि जोधपुर संभाग की कार्यकारिणी का विस्तार किया जा रहा है आने वाले दिनों में वन्यजीवों के अच्छे संकेत मिलेंगे। 


Post a Comment

और नया पुराने