राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर भवरलाल भादु खारा गांव की चौधरियों की ढाणी निवासी नैना बाई पत्नी सुनील गोदारा ने साहसिक कार्य करते हुए। रात के दो बजे अपने घर से आधा किलोमीटर दूर हिरण के रोने की आवाज सुनकर अकेली महिला ने घटना स्थल पर पहुच कर कुत्तों से हिरण की रक्षा की तथा घायल हिरण को अपने घर लाकर परिवार कि मदद से मरहम पट्टी की एवं सुबह हिरण को वनविभाग की टीम को सुपर्द किया। सलाम है ऐसी साहसी महिला को जो जीव दया के लिऐ अपनी जान तक देने को तैयार रहती है हर समय ।
एक टिप्पणी भेजें