आचार्य सचिंदानंद महाराज एव अर्जुन अवार्डी कृपासंकर मध्य प्रदेश बने बिश्नोई युवा संगठन के संरक्षक

राजस्थान /हरियाणा बिश्नोई समाचार बीकानेर प्रेस प्रवक्ता रामनिवास बेनीवाल अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन ने बताया कि। हाल ही में मुक्ति धाम मुकाम में हुई अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन कार्यकारिणी की मीटिंग में आचार्य सचिदांनन्द जी महाराज और अर्जुन अवार्डी कृपासंकर मध्य प्रदेश को संरक्षक बनाया गया।  संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण धारणिया,उपाध्यक्ष राजीव गोदारा, सुनील मांझू सारंगपुर,राष्ट्रीय महाचिव सुनील गोदारा बैंगलोर ,ने आचार्य जी का स्वागत किया। हरियाणा के प्रभारी नारसोतम बिश्नोई, प्रदेशसचिव रामनिवास बैनीवाल,राजीव पुनिया, ओमविष्णु,आशीष गोदारा,पवन मांझू,मुकेश पुनिया ,डॉ. सतेंद्र,गौरव बिश्नोई और अनेक पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्तियों के साथ सैकड़ो की तदाद में युवा भी शामिल थे। इस दौरान आचार्य सचिदानंद महाराज ने कहा कि किसी देश ,प्रदेश या समाज में अहम जिमेवारी युवाओं की बनती है और संत का भी फ़र्ज़ बनता है कि आगे आने वाली पीढ़ी को समाज के प्रति सेवक बनाना और संस्कारों को जिंदा ऱखना।मै भी समाज के युवाओं को संगठन के माध्यम से उनको समाज के कार्यो के प्रति जागरूक करुगा।साथ ही पूर्ण सहयोग के साथ बिश्नोई धर्म के नियमो से अवगत करवाने का भी काम करेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने