पर्यावरण प्रेमियो ने कुतो के चगुल से बचाई हीरण की जान

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर अखिल भारतीय जीव रक्षा बिशनोई सभा फलोदी अध्यक्ष श्याम काछबाणी ने बताया की जीव रक्षा कार्यकर्ताओ ने नेवा कानासर में एक हिरणी को कुतो ने नोच लिया। उसके बच्चे पर भी हमला किया। उसकी माँ को नहीं बचा पाये पर उसके बचे को कुतो से बचा कर फलोदी रेस्क्यू  सेण्टर में  घायल हिरण का ईलाज करवाकर वनविभाग कर्मचारी को सपुर्द किया गया। इसमें इंजी हनुमान बाघानी मांगी करनाणी  गोवर्धन राम पंडित कानासर आनन्द पंडित अशोक विष्णु हनुमान पाबू माया राधा मांगी सरस्वती राहुल जानी चतुर्भुज सेन सुखदेव पुनाराम इंजी  महिराम जी बेनीवाल आदी कार्यकरताओ ने हिरण की जान बचाई।

Post a Comment

और नया पुराने