राजस्थान बिश्नोई समाचार ओमप्रकाश विश्नोई सांचौर शहर के माखूपुरा में नेशनल हाईवे पर गुरुवार को स्वामी भागीरथदास आचार्य के सानिध्य में महिंद्रा फस्ट चॉइस वर्कशॉप का शुभांरभ किया गया। उदघाटन समारोह में राव मोहनसिंह चितलवाना, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हीरालाल विश्नोई, पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, सवाराम चौधरी आहोर, यूथ लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष आमसिंह परिहार विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद थे। वर्कशॉप निदेशक सुरेश कुमार ने बताया कि वर्कशॉप शोॅ रूम मे एक ही छत के नीचे सभी कंपनी की कारों के सर्विसिंग सुविधा उपलब्ध होगी। किए गए कार्य की गुणवता की जांच ग्राहक की समस्याओं के समाधान को लेकर अलग - अलग टीमें होगी वर्कशॉम में किए जाने वाला कार्य ग्राहक के सामने ही पूरा किया जाएगा। इस मौके प्रदेश कांग्रेस सचिव जयंती विश्नोई, पूर्व सरंपच भीखाराम सारण, हरिराम सियाक,जयराम मांजू, हेमाराम सारण, जयकिशन सियाक, महेंद्रसिंह राव, अमराराम माली, भारमलराम मांजू,संरपच मंगलसिंह जोजावत, मोतीराम ढाका, मांगीलाल सारण, प्रदीप मांजू, अशोक सारण सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें