हरियाणा बिश्नोई समाचार गुङगांव जासं गुरुग्राम मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुरुग्राम पुष्पा बिश्नोई ने कहा मां भारती की ओर जब भी किसी दुश्मन देश ने आंख उठाई है तो वीर जवानों ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। आतंक का पर्याय बना पाकिस्तान के साथ लड़ी गई लड़ाई हो या फिर कारगिल युद्ध देश के लाडलों ने आंच नहीं आने दी। यही नहीं देश के अंदर हुए आंतकी हमलों से लेकर नक्सली हमलों का भी जवानों ने डटकर मुकाबला किया और कर रहे हैं। देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले उन शहीदों को नमन है।सीएमओ दैनिक अखबार की मुहिम एक दीया शहीदों के नाम के तहत स्वतंत्रता सेनानी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर दीया जलाने के बाद कही। अमर शहीदों को नमन करते हुए ने उन्होंने कहा हम उन माताओं, बहनों के प्रति भी कृतज्ञ हैं जिन्होंने हंसी खुशी अपने बेटे अपने भाई को सरहद पर भेजा। उन वीर पत्नियों का नमन करते हैं जिनके पति देश की सुरक्षा करते हुए शहीद हुए। सीएमओ खुद ड्राइव कर पर्सनल कार से यहां पहुंची थी। उन्होंने कहा कि इस जगह को देख गर्व की इतनी अनुभूति होती हैं कि बयां नहीं कर सकती।
एक टिप्पणी भेजें