विश्नोई ने संभाला विकास अधिकारी का कार्यभार

राजस्थान बिश्नोई समाचार जालोर सायला पंचायत समिति के नवनियुक्त विकास अधिकारी छोगाराम विश्रोई ने शनिवार को शुभ मुहूर्त में कार्यभार ग्रहण किया। कोलायात बीकानेर से स्थानांतरित होकर आए विश्राई को निवर्तमान विकास अधिकारी भोपालसिंह जोधा ने कार्यभार सौंपा। 
कार्यभार ग्रहण करने के बाद विश्रोई ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर राज्य सरकार की योजनाओं से आमजन को लाभांवित किया जाएगा। इस दौरान प्रधान जबरसिंह तूरा, सरपंच सुरेश राजपुरोहित, सहायक अभियंता कुलवंत कालमा, पंचायत प्रसार अधिकारी जसवंतसिंह बालावत मौजूद थे। 

Post a Comment

और नया पुराने