श्रीगंगानगर में बिश्‍नोई पंथ स्‍थापना दिवस पर संगोष्‍ठी सत्‍संग एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

राजस्थान बिश्‍नोई समाचार नेटवर्क संजय बिश्नोई श्रीगंगानगर अखिल भारतीय बिश्‍नोई महासभा की स्‍थानीय शाखा के तत्‍वाधान में श्रीगुरू जम्‍भ्‍वाणी जन-जागृति मंच द्धारा रविवार को बिश्‍नोई पंथ स्‍थापना दिवस के शुभ-अवसर पर यहां बिश्‍नोई मंदिर में बिश्‍नोई पंथ प्रर्वतक श्रीगुरू जाम्‍भोजी की वाणी (सबदवाणी) पर संगोष्‍ठी व सत्‍संग कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रद्धेय संत श्री बुधराम जी लोहमरोड़ के सानिध्‍य में श्रीगुरू जाम्‍भोजी की मंगल स्‍तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। श्रद्धेय संत श्री बुधराम जी लोहमरोड़ ने श्रीगुरू जाम्‍भोजी के अवतार से पंथ प्रर्वतन तक की महिमा का प्रचवन करते हुए 29 धर्म-नियमों पर चलने एवं सुकरत करने की प्रेरणा दी। तत्‍पश्‍चात वक्‍ता श्री दिलीप सिंवर ने कहा कि श्रीगुरू जाम्‍भोजी द्धारा 530 वर्ष पूर्व मानवमात्र के कल्‍याण,  समस्‍त जीवों एवं प्रकृति के सरंक्षण एवं संवर्द्धन हेतु तपोस्‍थली संभराथळ धोरे पर कळश स्‍थापित कर पवित्र पाहळ बनाकर, युक्त्‍िा युक्‍त जीवन जीने तथा मरणोपरांत मोक्ष हेतु 29 धर्म-नियमों की आचार संहिता बनाकर बिश्‍नोई पंथ की स्‍थापना की थी। साथ ही उन्‍हानें श्रीगुरू जाम्‍भोजी की शिक्षाओं एवं आर्दशों को अपनाने एवं समस्‍त प्राणियों के कल्‍याण,  शांति एवं पर्यावरण के शुद्धिकरण के लिए नित्‍य प्रति जाम्‍भाणी परम्‍परा अनुसार हवन करने की अपील की। तत्‍पश्‍चात अखिल भारतीय बिश्‍नोई महासभा, शाखा सादुलशहर के सदस्‍य श्री पुनम सांवक ने क‍हा कि हिरण शिकार प्रकरण में हाईकोर्ट से बरी सलमान खान के खिलाफ राज0 सरकार द्धारा सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर करने के उपरान्‍त बिश्‍नोई पंथ के लोगों एवं जीव प्रेमियों में खुशी  है। साथ ही उन्‍होनें पटाखों के दुष्‍प्रभावों का उल्‍लेख करते हुए दीपावली के अवसर पर पर्यावरण हित में प्रदुषण रहित दीपावली मनाने के लिए पटाखों का इस्‍तेमाल नहीं करने एवं परम्‍परा अनुसार दीपक प्रज्‍वलित कर दीपावली मनाने एवं इस अवसर पर स्‍वेदश निर्मित वस्‍तुएं खरीदने का आहवान किया। श्री हंसराज थोरी ने सबदवाणी के कुछ सबदों एवं पाहळ मंत्र का सरलार्थ प्रस्‍तुत किया एवं हरे वृक्षों की रक्षार्थ शहीद माता श्रीमति अमृतादेवी, करमां, गोरा, अणदो जी सहित हरे वृक्षों एवं जीवों की रक्षार्थ अपने जीवन का बलिदान देने वाले समस्‍त अमर बलिदानियों को श्रृद्धांजली अर्पित की एवं श्रीगुरू जाम्‍भोजी की शिक्षाएं अपनाने एवं सबदवाणी का मनन करने की अपील की। एडवोकेट श्री विजयसिंह, पूर्व छात्र नेता एवं एडवोकेट श्री मुकेश गोदारा, एडवोकेट श्री रवीन्‍द्र सीगड़, श्री रामकुमार सहारण, श्री संतकुमार पंवार ने भी विचार रखे। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता श्री सुशील कुमार, श्री सुशील गोदारा, से0नि0 थानेदार श्री राधेश्‍याम सांवक, प्रिंसीपल श्री सुशील सहारण, प्रधानाचार्य श्री राजेन्‍द्र धारणीया, श्री नरसीराम रोझ,  श्री रामकृष्‍ण खीचड़,  श्री रामनिवास डेलू,  श्री सुधीर बिश्‍नोई, पत्रकार श्री राकेश जांगु सहित समाज के लोग उपस्थित थे।
श्री गुरू जम्‍भवाणी जन-जागृति मंच, श्रीगंगानगर के सदस्‍यों ने प्रकृति हितार्थ पटाखों के स्‍थान पर दीपक प्रज्‍वलित कर प्रदुषण रहित दीपावली मनाने व बाजार से केवल स्‍वदेशी निर्मित सामान खरीदने का संकल्‍प लिया तथा उपस्थित जन ने मंदिर परिसर में पौधारोपण कर जीव एवं पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतू संकल्‍प लिया।

Post a Comment

और नया पुराने