राजस्थान बिश्नोई समाचार जालोर जालाराम बिश्नोई सांचौर निकटवर्ती नैनोल ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नैनोल में शहीद सुखराम विश्नोई की श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यालय में शहीद की विरता का शिलालेख व फोटो लगवाया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान उपस्थित एएसपी जसाराम बॉस ने कहा कि देश सेवा में प्राणो को बलि देने वाले जावनों का सम्मान होना चाहिए। थानाधिकारी सुरेन्द्र सिह ने कहा कि हम जवानों की वजह से ही आज सुरक्षित है, एवं उनके कार्यो को जिदंगी भर याद करने चाहिए। वही ईस दौरान तहसिलदार प्रहलादसिंह भाटी, सीमा सुरक्षा बल के सब स्पेक्टर विशाल विश्नोई, हरिराम जाणी, गंगाराम पुनिया, दरगाराम देवासी, शहिद के पिता सरूपाराम, माता अणसी देवी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें