दिल्ली बिश्नोई समाचार विनोद विश्नोई बिश्नोई धर्म स्थापना दिवस पर श्री गुरु जम्भेश्वर संस्थान भवन,दिल्ली बिश्नोई भवन में आज शनिवार शाम को आचार्य स्वामी सचिदानंद जी महाराज लालासर साथरी द्वारा श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान कि भजन संध्या जागरण का आयोजन होगा। एव कल रविवार को सुबह हवन पाहल होगा व बिश्नोई स्थापना दिवस मनाया जाएगा। और दोपहर 12 बजे प्रसाद वितरण होगा।
एक टिप्पणी भेजें