पंजाब के मुख्यमंत्री से मिले अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा टींम

पंजाब बिश्नोई समाचार सत्यनारायण सोढा अबोहर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाशसिंह बादल से अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के राष्ट्रीय कार्यकरणी के अधिकारियो ने दोपहर मे मुलाकात कि। जिसमे आगामी दिनो पंजाब मे बिश्नोई समाज की विशाल रेली निकालने की अनुमती ली। तथा अमृता देवी नेचूरल पार्क को जल्द बनाने की बात रखी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष साहिबराम जी सयोंजक रमेश जी राहड़ राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुखराम जी बोला राष्ट्रीय प्रवक्त श्रीराम जी सोहू राष्ट्रीय कार्यकरणी सचिल बाबुलाल जाणी तथा पंजाब के अखिल भारतीय बिश्नोई जीव रक्षा सभा के प्रदेशाअध्यक्ष आर.डी.साहब आदि बिश्नोईजन ने बादल साहब से मुलाकात की। दीपावली के बाद विशाल रैली का आयोजन होगा।

Post a Comment

और नया पुराने