राजस्थान बिश्नोई समाचार ओसियां सिरमंडीगांव के रामावि के खेल मैदान पर चल रही तीन दिवसीय शहीद शैतानसिंह विश्नोई स्मृति द्वितीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को जांबा के महंत भगवानदास महाराज के सान्निध्य में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एबीवीपी के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत घोष ने उपस्थित खिलाड़ियों ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांवों में ऐसे खेलों के आयोजन से ही भारत ने लगातार तीसरी बार कबड्डी का विश्व कप जीता है। सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए नई नीति लागू कर रही है। इससे गांव की हर गली से खिलाड़ी निकल सकें। विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी ने कहा कि खेल से आपसी मेलजोल भाईचारा को बढ़ावा मिलता है।
खेल को खेल की भावना से खेलने वाला खिलाड़ी ही आगे बढ़ पाते हैं। जिला प्रमुख ने सिरमंडी के इस स्कूल के खेल मैदान निर्माण अन्य सुविधाओं के लिए 25 लाख की घोषणा की तो पूरा पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। लोहावट प्रधान भागीरथ बेनीवाल ने कहा कि मानसिक,शारीरिक बौद्धिक विकास के लिए खेल जरूरी है। गांवों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है,मगर उन्हें उभरने के लिए उचित मंच प्रशिक्षण नहीं मिल पाते है। जिला परिषद सदस्य रावल जाणी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर खेल सुविधाओं की व्यवस्था हो तो खेल के क्षेत्र में भारत दुनिया का सिरमौर बन सकता है। समापन समारोह को भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष जगराम विश्नोई,पंसस भागीरथ नैण,पुरखाराम गोदारा,प्रधानाध्यापक कानाराम खोड,अशोक सिरमंडी,पंसस रामूराम गोदारा,भींयाराम माचरा ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन श्याम डीलर ने किया।
इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष बीरबल भाकर,पूर्व उप सरपंच गोमाराम सिंवर,चैनाराम सिंवर,वार्डपंच गणपतराम गोदारा,केसुराम,भंवरलाल,सुभाष कांवा,धीमाराम,पांचाराम बांगड़वा,दिनेश कितुराणी,मोहनराम अजाणी,राजू सिंवर,गणेश कांवा,मुकेश जाणी,भाजयुमो जोधपुर देहात के जिला उपाध्यक्ष भगवानसिंह विश्नोई,राजू खेताणी,रामाकिशन,पप्पूराम भादू सहित कई गणमान्य व्यक्तियों के अलावा सिरमंडी सहित आसपास के श्रीरामनगर,भीकमकोर,खाबड़ा,डाबड़ी,ओसियां,भीयाड़ियां गांवों से बड़ी तादाद में खेल प्रेमी उपस्थित थे।
इससे पूर्व प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में वीर तेजा क्लब ओसियां की टीम ने रूपाणा-जैताणा लोहावट की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा किया। विजेता टीम वीर तेजा क्लब ओसियां को ट्रॉफी 11 हजार रुपए नकद उप विजेता को ट्रॉफी 51 सौ रुपए नकद पुरस्कार से नवाजा गया। शारीरिक शिक्षक चैनाराम सारण,मांगीलाल बैरड़,गोविंदराम खीचड़ ने निर्णायक की भूमिका निभाई। संयोजक अशोक सिरमंडी ने अंत में सभी मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें