अमरज्योति पत्रिका का मोबाइल एप्प लांच

हरियाणा बिश्नोई समाचार हिसार बिश्नोई समाज की लोकप्रिय अमरज्योति पत्रिका को मोबाइल में भी पढ़ा जा सकता हैं। बिश्नोई समाज के मुखपत्र और आपकी चहेती पत्रिका ‘अमर ज्योति’ का एंड्रॉयड एप्प तैयार किया गया है ।इस एप्प को बिश्नोई मंदिर, हिसार में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक चौ कुलदीप बिश्नोई द्वारा लांच किया गया ।यह एप्प निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है ।इसे डाउनलोड करने के लिये प्ले स्टोर में जाकर Amar Jyoti Patrika के नाम से सर्च करे ।इस एप्प में नए अंक के साथ साथ कम से कम एक वर्ष के पुराने अंक भी उपलब्ध रहेंगे ।अमर ज्योति के विशेष अनुरोध पर श्री सुरेन्द्र जी धारणियां जयपुर द्वारा यह एप्प निःशुल्क तैयार किया गया ।श्री धारणीय जी का अमर ज्योति परिवार की ओर से बहुत आभार ।श्री धारणियां जी के निर्देशन में जाम्भाणी साहित्य अकादमी द्वारा ,ऑनलाइन डिजिटल जाम्भाणी लाइब्रेरी’भी विकसित की जा रही है जिसमें अकादमी द्वारा प्रकाशित व अन्य जाम्भाणी साहित्य उपलब्ध होगा।- एप्प डाउनलोड करने के लिये क्लिक करे

Post a Comment

और नया पुराने