राजस्थान बिश्नोई समाचार बीकानेर आमजनएवं जनप्रतिनिधि अहम भूमिका निभाकर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प ले। रोपित पौधों की देखभाल उनका संरक्षण जरूरी है। ये विचार शुक्रवार को कूदसू की बिश्नाेई श्मशान भूमि में आयोजित वृक्ष संरक्षण कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेठमल दरक ने रखे। उन्होंने कहा कि वृक्ष जीवन दाता है भाग्य विधाता है। पौधरोपण से ही पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है। जहां हरियाली होती वहां खुशहाली होती है।
मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र भट्टड़ ने कहा कि पौधरोपण क्षेत्र की आवश्यकता बन गई है। युवा पौधा लगाने के अलावा इसकी देखरेख की भी जिम्मेदारी ले। समय-समय पर देखभाल से ही पौधे को पेड़ का रूप दिया जा सकता है। समाजसेवी भगवानाराम भादू ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ लगाने का संकल्प लें। पर्यावरण संतुलन के लिए पौधों का संरक्षण बहुत जरूरी है। वृक्षों पर ही मानव जीवन टिका है। इस अवसर पर 101 पौधे में की देखभाल कर पानी दिया गया। आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान भी चलाया गया। इस अवसर नोखा के वार्ड पार्षद देवकिशन जोशी, राजकुमार पूनिया, बजरंग राठी ने विचार रखे। श्रीराम करीर के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत पूनम भादू, गंगाबिशन करीर, रामकुमार भादू, रामनिवास डारा, श्रवण जाखड़ आदि ने किया।
एक टिप्पणी भेजें