आऊ मे हुआ भव्य बिश्नोई धर्म सभा का आयोजन

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर आऊ कस्बे में आयोजित एक शाम जंम्भेश्वर के नाम व विशाल धर्मसभा के आयोजन के दौरान धर्म सभा में चर्चा कर पर्यावण संरक्षण वह जीव रक्षा सभा व व्यापार मंडल आऊ के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के तहत एक शाम जंभेश्वर के नाम भजन संध्या में भजन गायक भंवर गायणा ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। जिसे सुनकर श्रोता भाव विभोर हो उठे। धर्म सभा के दौरान समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने नशा मुक्ति समाज बनाने के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम में अखिल भारतीय जीव रक्षा सभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुखराम बोला, प्रदेश अध्यक्ष शिवराज जाखड़, जिला अध्यक्ष वह औसिया उप प्रधान राकेश माचरा,सत्यनायाण सोढा,रामनिवास हाणियां,शकरलाल बिश्नोई ,भजनलाल धिराणी,श्याम खिचङ, भवरलाल भादु धोरीमन्ना आदी कार्यक्रता मौजूद थे । आऊ तहसील स्तर कार्यकरणी सपथ ग्रहण कार्यक्रम अध्यक्ष् रामकृष्ण मेहला के  नेतृत्व में किया गया। मंच संचालन रामनिवास हाणिया ने किया। धर्म सभा के दौरान जीव रक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने