धिन धिन भाग लोहट घर आया एक शाम जाम्भोजी के नाम, देर रात बही माणकी में जंभ भजन सरिता

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर श्रीराम ढाका धोरीमन्ना उपखण्ड क्षेत्र की चेनपुरा ग्राम पंचायत के माणकी गांव के प्रतापनगर धोरे पर आये जम्भेश्वर मंदिर में विश्नोई धर्म स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर रात्री जागरण का आयोजन सोनड़ी महन्त हरिदास महाराज के सांधिन्य में हुआ जिसमें प्रसिध्द भजन गायक स्वामी हनुमानदास मेघावा एण्ड भजन मण्डली ने भजनों की प्रस्तुति दी जागरण में जाम्भोजी आरतियां, साखियां एवं भजन आदि गाकर उनके उपदेशों को सुनाया देर रात तक चली भजन संध्या में धिन धिन भाग लोहट घर आया म्हारा गुरू जम्भेश्वर... आव आव म्हारा जम्भगुरु स्वामी… अब लोट के आवो जम्भदेव भक्त बुलाते हैं… आरती जय जम्भेश्वर की… सहित अनेक भजनों आरतियों व् साखियॉ की मधुर प्रस्तुति दी जागरण के दौरान अध्यापक हरीराम जांगु, करनाराम गोदारा, बगड़ूराम विडारा, दिनेश गोदारा, सांवताराम खिलेरी, नेहरू युवा समिति अध्यक्ष सिमरथाराम सेवदा सहित सैकड़ो पुरूष, महिलाएं व बच्चों ने भजन सरिता का आंनंद लिया
सुबह भरेगा मेला, होगा पाहल एवं यज्ञ का आयोजन होगा
आज सुबह जम्भवाणी के वेद मंत्रों सहित यज्ञ एवं पवित्र पाहल होगा वहीं दिन में धर्मसभा एवं मंदिर विकास हेतू विचार विमर्श भी होगा।

Post a Comment

और नया पुराने