राजस्थान बिश्नोई समाचार फलोदी और अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा तथा बिश्नोई व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में भजन संध्या वह जीव रक्षा कार्यकरणी गठन तथा धर्म सभा 25 अक्टूबर को होगी। कार्यक्रम के आयोजक सत्यनारायण सोडा रामकृष्ण मेला राजेश, भागीरथ गोदारा आदि ने बताया कि संध्या में भजन गायक रवि सोडा जैसला भंवरु गायणा कुड़ी बालोतरा द्वारा भगवान जंभेश्वर के साखी, भजन क्रितन, भजनों की प्रस्तुतियां देंगे अगले दिन 26 अक्टूबर की सुबह 8:30 बजे भगवान जंभेश्वर का यज्ञ एव पाहाल, धर्म सभा आयोजित होगी
एक टिप्पणी भेजें