भीलवाड़ा में धर्म स्थापना दिवस महारेली कल

राजस्थान बिशनोई समाचार विष्णु चौहान भीलवाड़ा उपनगर पुर मे हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी बिशनोई जागृति मंच के तत्वाधान रात्रि जागरण एवं महारेली का आयोजन किया जायेगा। जिसमे आज रात्रि को मंदिर मे जागरण का आयोजन होगा एवं कल सुबह बिशनोई धर्म स्थापना दिवस को प्रात: 6 बजे से गुरु जम्भेशवर मंदिर पुर मे हवन एवं पाहल होगा उसके बाद 8 बजे से मंदिर से महारेली प्रारम्भ होगी जो की सभी मुख्य मार्गो से होते हुए वापस मंदिर पहुचेगी ।

Post a Comment

और नया पुराने