राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर विश्नोई समाज के स्थापना दिवस पर रातानाडा जंभेश्वर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में जाजीवाल धोरा के स्वामी भागीरथदास आचार्य ने हवन के बाद पाहल बनाया। इस मौके पर अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के जिला प्रधान नारायण डाबड़ी, लोहावट प्रधान भागीरथ बेनीवाल, जिला परिषद सदस्य जगदीश मांजू, शिवचरण विश्नोई, डॉ. भल्लूराम खीचड़, बलदेव पंवार, पेमाराम सियाग, अनुराग गोदारा, मूलाराम लोल, ओपी धायल, सुरताराम माचरा, मुकेश जाणी सहित अन्य कई लोगों ने हवन में आहुतियां दी। हवन के बाद विश्नोई महासभा जोधपुर की बैठक आयोजित की गई। इसमें महासभा की ओर से समाज सुधार के 19 बिंदुओं की प्रगति पर समीक्षा की गई। बैठक में गांव-गांव जनजागरूकता अभियान को चालू रखने का निर्णय लिया गया। इसको लेकर रूपरेखा तय की गई।
एक टिप्पणी भेजें