कथनी एव करनी मे फर्क नही था साब के :- राजेंद्र सोलकी
राजस्थान बिश्नोई समाचार लक्ष्मण विश्नोई जोधपुर तिलवासनी पीपाड शहर निकटवर्ती गांव तिलवासनी मे गुरुवार को स्वर्गीय रामसिंह जी विश्नोई की जंयती समारोह पुर्वक मनाई गई ।रामसिंह चेरिटबल ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष, कांग्रेस नेता एव रामसिंह के पोत्र महेंद्र खोखर ने बताया कि रामसिंह विश्नोई चेरिटबल ट्रस्ट तिलवासनी के तत्वावधान मे आयोजित हुवे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुर्व सासद एव वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बद्रीराम जाखड ने रामसिंह विश्नोई को किसानो एव गरीबो का सच्चा सिपाही बताया ओर कहा कि विश्नोई हमेशा से ही किसानो, गरीबो के मसीहा रहे है आज भी सभी वर्ग रामसिंह की कमी महसूस कर रहे है, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जोधपुर विकास प्राधिकरण के पुर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सोलकी ने कहा कि साब की कथनी एव करनी मे कोई फर्क नही था, वो जो कहते थे वो करते थे, वो हमेशा सभी के दिलो मे जिंदा रहेगे ।जंयती समारोह को देहात काग्रेस जिलाध्यक्ष हीरालाल मेगवाल,देहात काग्रेस महामंत्री भागीरथ चोधरी,भवरलाल वैष्णव, पुर्व जिला प्रमुख हीरालाल मुण्डेल,देहांत महिला काग्रेस देहांत अध्यक्ष संगीता बेनिवाल,राजुराम गुर्जर खारिया,काग्रेस नेता एव पुर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भतीजे राजेश गहलोत ,बेटी शिक्षण संस्थान के निदेशक रामरख जाखड , अखिल भारतीय जीव रक्षा के तहसील अध्यक्ष लक्ष्मण मुंद चिरडाणी ,विश्नोई महासभा जिला अध्यक्ष ने नारायण जी डाबडी,पीपाड काग्रेस के अध्यक्ष ऊकारराम कच्छवाह, विश्नोई महासभा के सदस्य एव संगठन मंत्री ओमप्रकाश लोल,राजपुत सभा जिलाध्यक्ष हनुमान सिह, युवा नेता वीपी सिह कुड,पचायत समिति सदस्य रामरत्न सारण,पुर्व सरपंच छोगाराम खोखर,जीयाराम खोखर, अमरसिंह खोखर, रामसिंह की धर्मपत्नी अमरी देवी विश्नोई,बिलाड़ा की पुर्व प्रधान कुसुम विश्नोई, जिला परिषद सदस्य रही सोहनी देवी, धवा के महंत एव योग गुरु लालदास, तिलवासनी मंहत नृसिंह दास,स्वरूपानंद ,अनूपदास तिलवासनी आदि लोगो ने समारोह को सम्बोधित किया । इस मोके पर सुबह एक सो बीस शब्दावली के साथ हवन करके पाहल बनाया गया, एव सबको पाहल वितरण किया गया, ।इसके रामसिंह विश्नोई की समाधि स्थल पर विश्नोई से जुडी फोटो की प्रदर्शनी लगाई गई, इस दोरान लालाराम खोखर, मालाराम ,शिवराम खोखर,गंगाविशन ,जेताराम,पुखराज, डाक्टर जीयाराम ,देवाराम,सेवक दल के नेता शिवलाल खोखर,मास्टर शंकर खोकर, युवा उद्यमी मनोहर खोखर, एईएन सायरराम,सहित पीपाड शहर, बिलाडा,लुणी से पधारे अनेक काग्रेसी कार्यकर्ता एव ग्रामीण जन मोजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें