बाड़मेर शहर के कोतवाल बुद्धाराम विश्नोई कोे दि बाङमेर से विदाई 

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर अच्छे भविष्य के लिए युवाओं को कड़ी मेहनत करनी होगी। प्रतिस्पर्द्धा के युग में लक्ष्य निर्धारित करने के बगैर सफलता मिलना संभव नहीं है। ऐसे में युवाओं कड़ी मेहनत और ईमानदारी से काम करें, सफलता अवश्य मिलेगी। ये विचार बाड़मेर शहर कोतवाल के विदाई समारोह के दौरान विष्णु कॉलोनी स्थित विश्नोई छात्रावास में एडीएम ओपी विश्नोई ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करें, लेकिन उनका संस्कारित होना भी जरूरी है। विश्नोई समाज के लोगों ने शहर कोतवाल बुद्धाराम विश्नोई का साफा, माला, शॉल, श्रीफल और चक्र भेंट कर स्वागत किया। अतिथियों ने कहा कि बुद्धाराम ने ड्यूटी के प्रति हमेशा ईमानदारी से काम किया। उनके कार्यकाल के दौरान बाड़मेर शहर में अपराधों में भी कमी आई। समाज के हर एक युवा को बुद्धाराम से सीख लेनी चाहिए। इस दौरान मुख्य लेखाधिकारी मंगलाराम ने कहा कि समाज के युवा सरकारी नौकरी के लिए अच्छी तैयारी करें। इसके लिए कोचिंग चलाकर भी उन्हें तैयार किया जाना चाहिए। नगर परिषद आयुक्त श्रवण विश्नोई ने कहा कि हमें अपने कर्तव्य के प्रति गंभीर रहता जरूरी है। बच्चे एक लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करें। कोतवाल बुद्धाराम विश्नोई ने कहा कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए एक अच्छे शिक्षक की जरूरत होती है, उसी तरह हमें उच्च पद के लिए भी एक अच्छा इंसान बनना होगा। इसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत रहती है। 

Post a Comment

और नया पुराने