राजस्थान बिश्नोई समाचार बीकानेर दिनेश जाखड़ नोखा मुकाम मेले में पर्यावरण सेवक खम्मुराम बिश्नोई टीम के द्वारा हर वर्ष मेलों कि भ्राति इस बार भी पोलिथीन मुक्त व मेले में स्वच्छता का अभियान चलाया। पर्यावरण प्रेमी खमुराम जी बिश्नोई व उनकी टीम के साथ नोखा तहसीलदार व पुलिस के अधिकारीयो के द्वारा दुकानदारो से कई कुटलो में पोलिथीन जप्त की गई। व दुकानदारो व श्रद्धालुओ को कपड़े की थेलियां बाटी गई। आगे से दुकानदारो को कपड़े की थेलियो में सामान श्रद्धालुओं को देने का निवेदन किया । जिससे मेले में साफ - सफाई बनी रहेगी। खम्मुराम बिश्नोई का बिश्नोई समाचार नेटवर्क अच्छा कार्य करने के लिऐ धन्यवाद देते हुऐ उज्जवल भवष्य कि शुभकामनाऐ करती है।
एक टिप्पणी भेजें