हिरण शिकार मामला: अदालत में पेश हुए तत्कालीन कलक्टर

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर फिल्म अभिनेता सलमान खान के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर जिला में विचाराधीन अवैध हथियारों के मामले में गुरुवार को नियमित सुनवाई हुई। इसमें तत्कालीन जिला कलक्टर व गवाह रजत कुमार मिश्र पुन: परीक्षण के लिए पेश हुए। सलमान खान की ओर से मुम्बई से आए अधिवक्ता श्रीकांत शिवदे ने गवाह से जिरह की। जिरह के दौरान गवाह से अभियोजन स्वीकृति से जुड़ी जानकारी को लेकर सवाल-जवाब किए गए। परिवादी की ओर से अधिवक्ता महिपाल विश्नोई व सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक भवानी सिंह भी सुनवाई के दौरान मौजूद रहे। समयाभाव के चलते बहस नहीं हो पाई और अब इस मामले में अगली सुनवाई 19 नवम्बर को होगी और उस दिन गवाह के बयानों पर बहस की जाएगी। गौरतलब है कि सलमान खान के बयान मुल्जिम होने के बाद बचाव पक्ष की ओर से एक मौका लिया गया था। जिसके बाद चार गवाहों से पुन: जिरह की गई है।

Post a Comment

और नया पुराने