जिला पावर लिफ्टिंग संगम के अध्यक्ष बने विश्नोई

राजस्थान बिश्नोई समाचार श्याम बिश्नोई नागौर जिलापावर लिफ्टिंग संगम की कार्यकारिणी के चुनाव गुरुवार को राठौड़ी कुआं स्थित कबीर कुटिया में संपन्न हुए। संयोजक पन्नालाल कच्छावा ने बताया कि निर्विरोध संपन्न हुए इन चुनावों में भंवर विश्नोई को अध्यक्ष,रविशंकर व्यास काे वरिष्ठ उपाध्यक्ष,कमलेश गिरी रामस्वरूप को संयुक्त सचिव,हिम्मतसिंह चौहान को कोषाध्यक्ष एवं बालकिशन राजेश सोनी को सदस्य मनोनीत किया गया। चुनावों में प्रभारी अधिकारी के रूप में शिवशंकर व्यास जिला खेल अधिकारी अमित शर्मा चुनाव पर्यवेक्षक थे। इस मौके पर राज्य संघ के संयोजक नागेश सिंह बीकानेर भंवर सियाग उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने