अखिल भारतीय जीव रक्षा सभा बिश्नोई के पदाधिकारियों ने की ऐतिहासिक घोषणा

जोधपुर जिला उपाध्यक्ष भागीरथ खिचङ
आदर्श क्लासेज जोधपुर के निर्देशक राजेश ईसरवाल
 राजस्थान बिश्नोई समाचार सत्यनारायण सोडा जोधपुर ओसीया उपप्रधान जोधपुर जिला अध्यक्ष राकेश मांचरा ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि अखिल भारतीय बिश्नोई जीवरक्षा सभा के जिला उपाध्यक्ष भागीरथ खिचङ ने जीव रक्षा द्वारा किए जा रहे सहारनीय कार्य से खुश होकर लोहावट में सभा के स्थाई कार्यालय के लिए अपनी तरफ से एक पलोट सभा को नि:शुल्क देने की घोषणा की। वही सभा के नव नियुक्त जिला सचिव और आदर्श क्लासेज जोधपुर के निर्देशक राजेश ईसरवाल ने बताया कि जीव रक्षा सेवा के पदाधिकारियों की अनुकशंषा पर आदर्श क्लासेज जोधपुर मे अखिल भारतीय बिश्नोई जीवरक्षा सभा सदस्यो द्वारा पढाई करने पर  फीस मे 20% की छूट देने की घोषणा की गयी बिश्नोई समाज के द्वारा भामासाहा का जोरदार स्वागत हुआ ।   

Post a Comment

और नया पुराने