इस शुभ अवसर पर संत श्री कृपाराम महाराज अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा गुजरात के कोषाध्यक्ष भेराराम जी गोदारा करावड़ी महासचिव बिरबलजी इराम विधि सलाहकार सहीराम जी दुलहिया सचिव पूनमाराम जी गोदारा धोला रामजी गोदारा केसानी रमेश जी धायल आकोली एवं कई समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा गुजरात के प्रवक्ता जगदीश गोदारा ने बताया कि पूरे गुजरात राज्य मे एक एक जिले के अनुसार सुसगठित अच्छी टीमें बनाई जाएगी जो समाज के लिए अच्छा कार्य कर सके।
एक टिप्पणी भेजें