राजस्थान बिश्नोई समाचार फलोदी मागीलाल जाणी जोधपुर बिश्रोई समाज के जाम्भा मंहत रतिरामजी बुधवार सुबह को देवलोक गमन हो गये । महंत रतिराम जी महाराज बिश्नोई समाज के बड़े संतो में से प्रमुख थे। जो पिछले काफी समय से बिमार चल रहे थे एवं उनकी उम्र 72 वर्ष है। मंहत के देवलोक गमन की खबर सुनते ही बिश्रोई समाज में शोक की लहर छा गई। वहीं मंहत का जन्म स्थल सांचौर के बिछावाड़ी गांव है एवं उनके पिता का नाम मीहरीराम गोदारा है। एवं महंत ने पूर्व में जम्भसरोवर जाम्भा में 6 मासि विष्णु जाम्भाणी यज्ञ का आयोजन करवाया था जिसमें प्रदेश सहित आस-पास के राज्यों से बिश्नोई समाज के लोग आये थे।
एक टिप्पणी भेजें