भूना बिश्नोई समाचार नेटवर्क सुरेश ढाका इंडोर हॉकी टीम में भारत की झोली में गोल्ड मेडल दिलवाकर लौटी सुमन बिश्नोई का भूना पहुंचने पर स्वागत किया। नाढोड़ी की इस होनहार बेटी के सम्मान में जगह-जगह पलक बिछाकर खिलाड़ी सुमन को फूल-मालाओं से लाद दिया गया। संस्कार इंटरनेशनल स्कूल भूना में सुमन का भव्य स्वागत हुआ, जिसके बाद उसे खुली जीप में गांव नाढोड़ी लाया गया। जहां सुमन के स्वागत समारोह में नाढोड़ी के करीब 400 महिला एवं पुरूष उमड़े।ग्राम पंचायत की तरफ से सरपंच सुमित धारणिया ने 5100 रुपए की माला पहनाकर सुमन बिशनोई का स्वगत किया।
पिता सुभाष भांभू व माता इंद्रावती देवी ने अपनी लाड़ली को मिठाईयां खिलाकर पावन आशीर्वाद दिया। इससे पूर्व पूरे भूना शहर में खिलाड़ी को खुली जीप में फूल-मालाओं से लादकर रोड शो निकाला गया। अपनी सहेलियों व अन्य खिलाड़ियों के साथ सुमन बिश्नोई ने दोनों हाथ हवा में लहराते हुए व विजयी उंगलियों के निशान के साथ ही शहरवासियों का अभिवादन स्वीकार किया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और सुमन बिश्नोई को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि राष्ट्र स्तर पर अपनी पहचान कायम करके इस बेटी ने जो मुकाम हासिल किया है, उसके लिए पूरे प्रदेश को गर्व है। उन्होंने कहा कि वे पूरा प्रयास करेंगे कि वे इस उभरती खिलाड़ी को सरकार द्वारा प्रोत्साहन मुहैया करवाएं। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष गुलशन हंस, जिला सचिव जोनी खट्टर, राकेश कंबोज, सरपंच सुमित धारानियां, पूर्व सरंपच रविंद्र धारनियां, विष्णु नाढोड़ी ,राधेश्याम धारनियां, जगदीश चन्द्र, ब्लॉक समिति सदस्य सुंदर धारनियां, पूर्व जिला पार्षद बिमला देवी, रामसिंह नंबरदार, नत्थू राम धारणिया आदि भी मौजूद थे।
पिता सुभाष भांभू व माता इंद्रावती देवी ने अपनी लाड़ली को मिठाईयां खिलाकर पावन आशीर्वाद दिया। इससे पूर्व पूरे भूना शहर में खिलाड़ी को खुली जीप में फूल-मालाओं से लादकर रोड शो निकाला गया। अपनी सहेलियों व अन्य खिलाड़ियों के साथ सुमन बिश्नोई ने दोनों हाथ हवा में लहराते हुए व विजयी उंगलियों के निशान के साथ ही शहरवासियों का अभिवादन स्वीकार किया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और सुमन बिश्नोई को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि राष्ट्र स्तर पर अपनी पहचान कायम करके इस बेटी ने जो मुकाम हासिल किया है, उसके लिए पूरे प्रदेश को गर्व है। उन्होंने कहा कि वे पूरा प्रयास करेंगे कि वे इस उभरती खिलाड़ी को सरकार द्वारा प्रोत्साहन मुहैया करवाएं। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष गुलशन हंस, जिला सचिव जोनी खट्टर, राकेश कंबोज, सरपंच सुमित धारानियां, पूर्व सरंपच रविंद्र धारनियां, विष्णु नाढोड़ी ,राधेश्याम धारनियां, जगदीश चन्द्र, ब्लॉक समिति सदस्य सुंदर धारनियां, पूर्व जिला पार्षद बिमला देवी, रामसिंह नंबरदार, नत्थू राम धारणिया आदि भी मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें