पर्यावरण की रक्षा में विशेष योगदान है बिश्रनेई समाज का: जाखड़

हरियाणा बिश्नोई समाचार अबोहर जीव-जंतुओं के साथ ही हमें युवा पीढ़ी को भी बचाना होगा। सरकार की गलत नीतियों के कारण युवा भटक रहा है। बिश्रनेई धर्म के 531 वा स्थापना दिवस के अवसर पर बिश्रनेई मंदिर में रखे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे प्रदेश काग्रेस उपप्रधान व विधायक सुनील जाखड़ ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरी दुनिया पर्यावरण को लेकर चिंतित है लेकिन आज से 531 वर्ष पूर्व बिश्रनेई समाज की स्थापना करते हुए गुरू श्री जंभेश्वर भगवान ने पर्यावरण की रक्षा को मुख्य रखते हुए जीव जन्तु की रक्षा व हरियाणी पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि न केवल राज्य सरकार को इन कामों के लिए बिश्रनेई समाज को सम्मानित करना चाहिए बल्कि यूएनओ को भी चाहिए कि पर्यावरण रक्षा के प्रति बिश्रनेई समाज के कार्य की सराहना करे। उन्होंने कहा कि समाज की जिम्मेवारी बनती है कि युवा पीढ़ी को नशे से मोड़ कर समाज सेवा के कार्य में लगाएं। उन्होंने कहा कि राच्य में काग्रेस की सरकार बनने पर जीव रक्षा के लिए कदम उठाने के साथ ही समाज की मागों को भी पहल के आधार पर हल किया जाएगा। इस अवसर पर बिश्रनेई समाज के प्रदेश अध्यक्ष गंगा बिशन, राजस्थान से विधायक सुखराम बिश्रनेई, एडीजे लुधियाना राजेश कड़वासरा, कर्नल राज बिश्रनेई व बीबी हरबख्श कौर आदि भी उपस्थित थीं।

Post a Comment

और नया पुराने