अमृतमयी खीर से तन, मन होते हैं स्वस्थ शरद पूर्णिमा पर खीर महोत्सव व व्याख्याता सम्मान समारोह आयोजित देर रात तक चली भजन संध्या

राजस्थान बिश्नोई समाचार श्रीराम ढाका बाङमेर धोरीमन्ना निकटवर्ती विष्णुधाम सोनड़ी में शरद पूर्णिमा की रात्री को गुरु जम्भेश्वर मंदिर प्रांगण में पहली बार आयोजित खीर महोत्सव एवं नव चयनित व्याख्याता सम्मान समारोह में भक्तों के जय जयकारो से पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया मंदिर परिसर में शाम 8 बजे लगभग 500 लीटर दूध से स्वामी हरिदास के आशीर्वाद से खीर बनानी शुरू की जो 2-3 घंटे में विशेष जड़ी बूटियों से बन के तैयार हुई जिसको मंदिर की चोक पर बड़े पात्रो में रखा जिसमे चंद्रमा की पवित्र किरणों से अमृत वर्षा हुई इस बार संयोग था कि पूर्णिमा और शानिवार साथ-साथ इसलिए इसको महापूर्णिमा, रासपूर्णिमा भी कहा गया। देर रात तक चली भजन संध्या में जयकिशन गोदारा ने जम्भेश्वर भजनों की प्रस्तुतियां दी श्रोताओं द्वारा जयकारो से पंडाल गूंजायमान हो गया इसके साथ में बिश्नोई समाज के गौरव नवचयनित स्कूल व्याख्याताओं का सम्मान समारोह भी हुआ जिसमें समाज के जिले के 26 प्रतिभाओं का सम्मान समाज द्वारा साफा, स्मृति चिह्न एवं श्रीफल द्वारा किया गया महोत्सव में मुख्य अतिथि मंगलाराम बिश्नोई लेखाधिकारी बाड़मेर ने कहा कि आज की पवित्र रात्रि की बनी अमृतमयी खीर पीने से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं इसके पीने से हमारे शरीर में कुष्ट रोग नही होता है और कहा कि आज पूरे समाज को गर्व है कि एक ही भर्ती परीक्षा में इतनी प्रतिभा हमारे बीच में निखर के आयी है आगे भी बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रामसर विकास अधिकारी हनवीर थोरी ने कहा कि इस पूर्णिमा में खीरपान करने से मन की शुद्धता और पवित्रता होती है कहा कि आज समाज को इन होनहारों पर नाज है कि अपने परिवार, गांव और समाज के नाम पर चार चाँद लगा दिए आज का युग टेक्नोलॉजी का है जिसमे शिक्षित होना अतिअनिवार्य है विशिष्ट अतिथि सहायक अभियंता सुजानाराम बिश्नोई ने कहा कि इन प्रतिभाओ से सीख लेके हमे भी अपने बच्चो को उच्च स्तर की शिक्षा देके आने वाले कार्यक्रम में इससे भी ज्यादा प्रतिभा सम्मानित होनी चाहिए इस दौरान समाजसेवी गंगाराम सियाक ने कहा कि हमें गर्व है कि आज हमारे गांव सोनड़ी में हमे प्रेरणा देने के लिए शिक्षाविद आये आपने हमारी धरा को धन्य बना दिया
कार्यक्रम में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भारमल खिलेरी, ब्लॉक चिकित्साधिकारी बिष्णुराम बिश्नोई, डॉ शिवराज, डॉ बीरबल, डॉ मणिलाल खीचड़, डॉ पंकज खीचड़, किसान संघ के जिलाध्यक्ष हरिराम मांजू, पूर्व सरपंच सोनाराम खिलेरी, पेमाराम मांजू, मोहनलाल खिलेरी, दयाराम थोरी ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम में मंच संचालन प्रधानाचार्य सुखराम खिलेरी ने किया सम्मान समारोह व जागरण देर रात को 1 बजे तक चला उसके बाद श्रद्धालुओं ने अमृतमयी खीर का प्रसाद ग्रहण किया भजन संध्या में सोनड़ी सहित आसपास के गांवों से समाज के सेंकडो महिला पुरुषों ने अमृतमयी खीर का रसपान किया

Post a Comment

और नया पुराने