उत्तर प्रदेश बिश्नोई समाचार बिश्नोई समाज का उभरता हुआ अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन जो राजस्थान, हरियाणा,गुजरात,कर्नाटक,हैदराबाद,पंजाब,तमिलनाडु में कई वर्षो से सक्रीय भूमिका में अपने समाज के लिए कार्य कर रहे है। वो अब उत्तर प्रदेश में सक्रीय भूमिका के लिए तैयार है। इसका अंदाज़ा तो कुछ समय पहले ही लग गया था जब इसकी एक मीटिंग मोहल्ला बिशनपुरा कांठ बिश्नोई मन्दिर में हुई जिसमे संयोजक की भूमिका गौरव बिश्नोई जिला बिजनोर निवासी ने निभायी थी। उसके बाद लगाये जा रहे प्रयास को कुछ दिन पहले श्री गुरु जम्मेश्वर संस्थान दिल्ली मीटिंग में उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यकरिणी की घोषणा के बाद विराम दे दिया गया जिसमे प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण धारणियां और राष्टीय महासचिव सुनील मांझू बिश्नोई द्वारा राजन बिश्नोई को सौपी गयी जिसमे प्रमुख रूप से प्रदेश प्रभारी गौरव बिश्नोई, संजय बिश्नोई बिश्नोई सभा सचिव मेरठ, मोहित बिश्नोई, विनोद बिश्नोई आदि काफी युवा मौजूद रहे। इस मीटिंग में सबसे बडा निर्णय यूपी के बिश्नोई युवा को एक मंच पर लाने और बिश्नोई धर्म के 29 नियमो पालन करने का लिया गया राष्टीय अध्यक्ष प्रवीण धारणियां और महासचिव सुनील मांझू बिश्नोई ने संगठन को मजबूत और विस्तार करने के निर्देश दिए। ऐसा कहा जा रहा है कि इस संगठन को यूपी में लाने के पीछे बिश्नोई समाज के युवा और प्रदेश मंत्री भगवा रक्षा वाहिनी गौरव बिश्नोई की मेहनत,समपर्ण और लगन है जिसके चलते संगठन ने भी भाई गौरव बिश्नोई को राष्टीय सचिव बनाकर यूपी के बिश्नोईयों को साथ लेकर चलने के संकेत दिए है। जो अब सभी बिश्नोई युवा ने मिलकर अपने समाज को इस संगठन द्वारा संगठित और समाज की एकता की ठानी है क्योंकि यूपी में युवा को समर्पित बिश्नोई समाज का कोई संगठन नही है इस संगठन के बनने पर यूपी के बिश्नोई युवा सौरभ बिश्नोई,अंकुर बिश्नोई,दीपांकर बिश्नोई,रजत बिश्नोई,आकाश बिश्नोई,हिमांशु बिश्नोई,अगम बिश्नोई,हर्ष बिश्नोई, शिवम् बिश्नोई, ,अंकित बिश्नोई,विकास बिश्नोई,अखिलेश बिश्नोई,संजीव बिश्नोई,अशोक बिश्नोई ,नीरज बिश्नोई,नितिन बिश्नोई, लोकेश बिश्नोई,पंकज बिश्नोई आदि ने ख़ुशी जताई।
एक टिप्पणी भेजें