नई दिल्ली बिश्नोई समाचार बिश्नोई धर्म स्थापना दिवस पर गुरु जाम्भोजी भगवान की भव्य जागरण का आयोजन हुआ राष्ट्रीय जाम्भाणी साहित्य अकादमी बीकानेर के संरक्षण आचार्य स्वामी कृष्णानद जी महाराज द्वारा बिश्नोई समाज की महिमा बताई गई 29 नियमों के बारे मे बताया। विश्नोई समाज के लोकप्रिय साखी-सम्राट स्वामी सच्चिदानन्द महाराज द्वारा गुरू जाम्भोजी के आरती, भजन, साखी कई भाषाओं में प्रस्तुति दि गई। अभी सुबह से मंदिर में यज्ञ का आयोजन चल रहा है 12 बजे बिश्नोई धर्म स्थापना दिवस पर धर्म चर्चा होगी तथा दोपहर में भोजन प्रसादी होगी ।
एक टिप्पणी भेजें