हरियाणा बिश्नोई समाचार अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग निज मंदिर मुकाम के चबूतरे पर राष्ट्रीय महासचिव सुनील मांजु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया
हरियाणा का प्रदेश प्रभारी नर्शोतम बिश्नोई आदमपुर को बनाया गया। रामनिवास बैनीवाल भोडिया बिश्नोइयाँ, राजीव पूनिया हिसार, विजय गोदारा हिसार को प्रदेश सचिव बनाया गया।कार्यकारिणी सदस्य ओम विष्णु बेनीवाल हिसार, राकेश गोदारा हिसार, प्रतीक बिश्नोई सिरसा, पवन माँजु फतेहाबाद, मुकेश पूनिया फतेहाबाद, प्रशांत डारा हिसार, भगवान दास सिरसा को नियुक्त किया गया। इस दौरान प्रदेश सचिव रामनिवास बेनीवाल ने कहा किं सब को मिलकर समाज हित में कार्य करना होगा। गाँव स्तर पर युवाओं की इकाईया बनाकर समाज को मजबूती और उनत्ति के लिये काम करेंगे। युवा समाज में अहम योगदान देकर ही समाज की दिशा और दसा में बदलाव ला सकते है। इस दौरान समाज के सैंकड़ो युवा साथी उपस्थिति थे ।
हरियाणा का प्रदेश प्रभारी नर्शोतम बिश्नोई आदमपुर को बनाया गया। रामनिवास बैनीवाल भोडिया बिश्नोइयाँ, राजीव पूनिया हिसार, विजय गोदारा हिसार को प्रदेश सचिव बनाया गया।कार्यकारिणी सदस्य ओम विष्णु बेनीवाल हिसार, राकेश गोदारा हिसार, प्रतीक बिश्नोई सिरसा, पवन माँजु फतेहाबाद, मुकेश पूनिया फतेहाबाद, प्रशांत डारा हिसार, भगवान दास सिरसा को नियुक्त किया गया। इस दौरान प्रदेश सचिव रामनिवास बेनीवाल ने कहा किं सब को मिलकर समाज हित में कार्य करना होगा। गाँव स्तर पर युवाओं की इकाईया बनाकर समाज को मजबूती और उनत्ति के लिये काम करेंगे। युवा समाज में अहम योगदान देकर ही समाज की दिशा और दसा में बदलाव ला सकते है। इस दौरान समाज के सैंकड़ो युवा साथी उपस्थिति थे ।
एक टिप्पणी भेजें