बिश्नोई समाचार मुकाम श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान के द्वारा विक्रम सं 1542 कार्तिक वदी अष्टमी को समराथल धोरे पर पाहल बनाकर बिश्नोई धर्म की स्थापना की गई और ऊन लोगो को बिश्नोई बनाया जो गुरु महाराज की बातो में विश्वास करते थे और पवित्रता को अपना सबसे बङा साधन मानते थे। तथा वो लोग अपने पथ से भटके हुये थे। गुरू महाराज बिश्नोई बनने वाले सभी अनुयाईयो को रत्न व मोती के समान बहुमुल्य मानते थे।
आज धर्म स्थापना को 531 वर्ष पुर्ण हो रहे है।
बिश्नोई धर्म की स्थापना के कारण :-
विक्रम सं 1500 के समय भारत पर विदेशी आक्रान्ता व मुस्लिम लोगो का शासन था और उन लोगो ने भारत की सस्कृति और यहा के हिन्दु धर्म को काफी नुकसान पहुचाया था। तथा लोग भी दिशा विहीन हो गये थे नशा, पाखण्ड व आडम्बरो में ज्यादा विश्वास करने लग गये थे। भगवान के मुल स्वरुप व मानव धर्म को भुल गये थे। जब भी धर्म की हानि होती है तो भगवान अवतार लेकर आते है जिस के अनुरुप ही गुरु जम्भेश्वर भगवान भारत के मरूस्थल प्रदेश में अवतरित हुऐ और बिश्नोई पंथ चलाया और लोगो को जीवन यापन व मुक्ति प्राप्ति के लिए 29 धर्म नियम बताये और बिश्नोई धर्म स्थापित किया । पर्यावरण व वन्य जीवो को बचाने के लिए लोगो को कर्तव्य बतलाये तथा इनकी लुप्तता से भविष्य में प्रकृति पर क्या दुष प्रभाव पङेगा इससे हमें सचेत किया।
आखिर कैसे मनाये हम बिश्नोई धर्म स्थापना दिवस :-
बिश्नोई पंथ हिन्दू धर्म की ही एक शाखा है तथा बिश्नोई लोग भगवान विष्णु के पर्म उपासक होते है साथ ही भगवान राम व कृष्ण की भी पुजा करते है । श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान व विष्णु भगवान हमारे अराध्य देव है। इनके बताये धर्म नियमो की पालना ही हमारे लिए सच्चा धर्म है । इसलिए हम सभी लोग इस दिवस को प्रम सर्धा व भावना के साथ मनाये ,नये कपङे पहने, हवन व यज्ञ करें । सम्भव हो सके तो सम्भराथल व मुकाम जरुर जाये और वहा पुरे चिन्तन मनन के साथ गुरूमहाराज की बताई बातो का पालन करने का दृठ संकल्प ले और मानव मात्र की सहायता करने का पर्ण ले साथ ही जीव दया पालणी व रूख बचाने का भी संकल्प ले। प्रत्येक मन्दिर पर पुजा पाठ करें व बिश्नोई होने पर गर्व करें। मुकाम व सम्भराथल को सुसज्जित करें तथा धर्म स्थापना दिवस पर यहाँ आने के लिए जागृत होवे।
सम्पूर्ण जानकारी Bishnoism -An eco Dharma से
इन सभी विचारो के साथ आप सभी सज्जनों को धर्म स्थापना के 531 वर्ष पुर्ण होने पर बिश्नोई धर्म स्थापना दिवस की Bishnoism -An eco Dharma फेसबुक पेज मण्डल की तरफ से ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएँ...
एक टिप्पणी भेजें