राजस्थान बिश्नोई समाचार फलौदी विश्नोई समाज का स्थापना दिवस रविवार को गुरु जंभेश्वर धर्मशाला में मनाया गया। इस अवसर पर विश्नोई महासभा राष्ट्रीय सचिव रूपाराम विश्नोई ने कहा कि गुरु जांभोजी ने आदर्श 29 नियमों की आचार संहिता के साथ विश्नोई समाज की स्थापना की थी। विश्नोई समाज पर्यावरण वन्य जीव सरंक्षण के लिए आज भी विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है। इस अवसर पर विश्नाराम जांणी, करनाराम, व्याख्याता सुभाष विश्नोई, नेमीचंद सियाग, किशनाराम विश्नोई सहित कई लोग उपस्थित थे। जंभेश्वर मंदिर में भी धर्म स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संत जसरामदास महाराज, विजय नोखड़ा, सुभाष साऊ, जगदीश, महीराम बेनीवाल, हरीश, रोशन गोदारा, सहित कई लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें