विश्नोई मिरर मासिक पत्रिका एव फाल्गुन मेले कि विडियो कैसेट का विमोचन हुआ मुकाम मेले में
bs0
राजस्थान बिश्नोई समाचार जालौर विश्नोई मिरर मासिक पत्रिका व फाल्गुन मेले कि विडियो कैसेट का विमोचन स्वामी कृष्णानंद आचार्य एव अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के प्रधान हिरालाल भवाल के अवकोलन के बाद हुआ। जिसमे विश्नोई मासिक पत्रिका साचोर से प्रकाशित होना ओर भारतवर्ष के विश्नोई समाज के समाज हित के समाचार कि सहरानिय कार्य कि प्रशंसा कि ओर उन्होनें कहाँ कि इस मासिक पत्रिका को ओर भी अच्छे रूप मे प्रकाशन करने कि हिदायत दी। फाल्गुन मेले मे कि गई विडियो रिकोर्ड कि कैसेट के रुप मे समाज के सामने लाने का कार्य शिव शिक्ति फिल्म के निर्माता सुरेश साऊ साचोर ने किया साचोर निवास दोनो युवा समाज सेवी को बिश्नोई समाचार नेटवर्क कि ओर से उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाए। मासिक पत्रिका के संपादक नरेश खिलेरी ने उनके सुझाव को सहर्ष स्वीकार करते हुए। भविष्य मे ऐसे सुझाव को आम्रत्रित किया।
फिल्म निर्माता सुरेश साऊ ने बिश्नोई समाचार नेटवर्क को बताया कि मेले कि कवरेज जारी है अगले फाल्गुन मेले मे कुछ समाज के लिऐ नया विडियो प्रस्तूत करेगे। पत्रिका एव सीडी विमोचन मोके पर स्वामी सच्चिदानंद आचार्य लालासर साथरी ,स्वामी रामानंद जी आचार्य, अखिल भारतीय विश्नोई सेवक दल के अध्यक्ष श्रीमान रामसिंह जी ,इफको के ऐडवाईजर जयपुर से crभादु ,अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के महासचिव विनोद धारनियाँ एव अखिल भारतीय विश्नोई सेवक दल के महासचिव श्रीमान अजमेर जी हिसार मोजुद रहे।
एक टिप्पणी भेजें