राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना निकटवर्ती मीठड़ा खुर्द के अकड़ेश्वर महादेव मन्दिर के पास अज्ञात वाहन कि टकर से गाय घायल हो गयी। ग्रामीणो ने घटना की सूचना कामधेनु सदस्य भंवरलाल विश्नोई व वन्यजीव प्रेमी किशोर भादू को दी। प्रेमीयो ने आलम गौशाला से टेक्ट्रर ट्राली मगवा कर घायल गाय को धोरिमन्ना गौशाला पहुंचाई। मौके पर काफी तादाद मे गो भक्त मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें