पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी:जाणी

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपु हरलाया कस्बेमें शुक्रवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पं.दीनदयाल शिविर के बाद आयोजित कार्यक्रम में ओसियां प्रधान ज्योति जाणी ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए,जिससे पर्यावरण में स्वच्छता बनी रहे। वहीं दूसरी ओर भीमसागर पंचायत में भी पौधरोपण किया गया। इस मौके पर प्रधान ज्योति जाणी,किसान नेता जसाराम जाणी,विकास अधिकारी संपत गोदारा,पंसस पुष्पा जाणी,ग्राम सेवक मूलाराम भाकर,समाजसेवी माणकराम मेघवाल,अशोक विश्नोई,भीमसागर सरपंच अशोक विश्नोई,वन विभाग के भीखाराम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने