गोदारा एव कड़वासरा जोधपुर में होगे सम्मानित

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर रक्तदान एवं जन जागरूकता के लिए वाट‌्सएप पर लाल बूंद जिंदगी रक्षक समूह नाम से ग्रुप बनाकर एक मिसाल पेश करने पर समूह के संयोजक संजय गोदारा सहसंयोजक जगदीश कड़वासरा को जोधपुर स्थित मिनी ऑडिटोरियम सूचना केंद्र में शनिवार को आजाद स्टूडेंट्स फोर्स द्वारा आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में रक्तदान के प्रति सराहनीय कार्य करने पर आजाद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। समूह के सेवड़ी भीनमाल निवासी संजय गोदारा खारा सांचौर निवासी जगदीश कड़वासरा काफी समय से सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को प्रेरित करने के साथ रक्तदान करवाकर कई लोगों की जिंदगी बचा चुके हैं।

Post a Comment

और नया पुराने