हरियाणा बिश्नोई समाचार मंडी आदमपुर बिश्नोई धर्म के 531वें स्थापना दिवस पर ढाणी सदलपुर में सोमवार 17 अक्टूबर से विराट जाम्भाणी हरिकथा आयोजित की जाएगी। प्रवक्ता अमन कुमार ने बताया कि जम्भशक्ति चौक स्थित श्रीगुरु जम्भेश्वर मंदिर में आचार्य डा. गोवर्धनराम शिक्षा शास्त्री प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक श्रद्धालुओं को धर्म लाभ देंगे। इनके अलावा हरिद्वार से आचार्य सत्यदेवानंद शास्त्री भी प्रवचन देंगे। कथा के अंतिम दिन 23 अक्तूबर को हवन आयोजित होगा। 

एक टिप्पणी भेजें