हर्षोलस के साथ निकाली शोभायात्रा

राजस्थान बिश्नोई समाचार विष्णु चौहान भीलवाड़ा उपनगर पुर मे बिशनोई धर्म स्थापना दिवस के अवसर पर श्री गुरु जम्भेशवर मंदिर पुर मे  शनिवार को रात्रि जागरण हुआ एवं रविवार को प्रात: 9 बजे विशनोई मन्दिर पुर से जनचेतना शोभायात्रा प्रारंभ हुई। विशनोई समाज व् बिश्नोई जागृति मंच के सान्निध्य में निकली शोभायात्रा में समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष 29 नियम लिखे हुए बैनर तथा केसरिया ध्वज लिए हुए शामिल हुए। शोभायात्रा मे गुरु जाम्भोजि के द्वारा दिये गये उपदेशो एवं जीव दया ,पर्यावरण संरक्षण,देश भक्ति के नारो के साथ विश्व कल्याण के हितार्थ नारे गुंजते दिखाई पडे। व सभी से जांभोजी महाराज द्वारा दिये गए उपदेशों को अपनाने का आह्वान कर रहे थे। इस दौरान सभी ने धर्म के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। जनचेतना शोभायात्रा श्री जम्भेशवर मंदिर बिशनोई मोहल्ले से प्रारम्भ हुई जो की सभी मुख्य मार्ग प्रेम नगर-सदर बाजार-बस स्टेंड-बजरंगपुरा-श्री राम चौराहा-ओम चोराहा से होती हुई पुन मन्दिर पहुंची।

Post a Comment

और नया पुराने