राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर लूणी विश्नोई समाज के स्थापना दिवस पर आज रविवार को हवन पौधरोपण सहित कई कार्यक्रम होंगे। मुख्य कार्यक्रम जोधपुर में रातानाडा स्थित विश्नोई धर्मशाला में जाजीवाल धाेरा के स्वामी भागीरथदास आचार्य के सान्निध्य में हवन पाहल से शुरू होगा। अखिल भारतीय विश्नोई महासभा जोधपुर के प्रधान नारायणराम डाबड़ी ने बताया कि हवन के बाद विश्नोई समाज की बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें जिला सभा जोधपुर द्वारा चलाया जा रहा समाज सुधार अभियान सामाजिक गणना प्रपत्रों की समीक्षा की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें